प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की आपूर्ति करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों में 2.90 पैसे से लेकर 3. 30 पैसे प्रति किलोग्राम कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है।
नई कीमतें आज मध्य रात्रि से लागू हो जाएगी। दिल्ली में सीएनजी की कीमत 2.90 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़कर 38.35 रुपए प्रति किलोग्राम हो जाएगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 3.30 रुपए प्रति किलोग्राम बढेंगे। इस वृद्धि के बाद यहां सीएनजी 43.10 रुपए प्रति किलोग्राम हो जाएगी।
पिछले तीन माह के दौरान सीएनजी की कीमतों में यह दूसरी बार वृद्धि की गई है। पिछली बार मार्च में दाम बढ़ाए गए थे। कंपनी ने कहा है कि डालर के मुकाबले रुपए में आई गिरावट और प्राकृतिक गैस की मूल कीमत में बढोत्तरी के कारण दाम बढ़ाने पडे हैं।
कंपनी ने कहा कि पिछले चार माह से दामों में वृद्धि के बजाय स्वयं भार वहन कर रही थी। कंपनी का दावा है कि इस मूल्य वृद्धि के बावजूद सीएनजी से चलने वाले वाहनों की प्रति किलोमीटर लागत पर बहुत मामूली असर पडेगा। तिपहिया और टैक्सी पर यह क्रमश. आठ और 14 पैसे बढ़ेगा। बसों की प्रति किलोमीटर लागत पर 83 पैसे की वृद्धि होगी जो प्रति यात्री दो पैसे प्रतिकिलोमीटर से भी कम होगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सीएनजी से साढ़े पांच लाख से ज्यादा वाहन चलते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें