तमाम अपीलों के बावजूद भी अनशन में समर्थकों की कमी झेल रही टीम अन्ना की आखिरी आस बाबा रामदेव जब जंतर-मंतर पहुंचे तो वहां समर्थकों का तांता लग गया। रामदेव ने यहां पहुंचते ही मानो सुस्त पड़े इस आंदोलन में जान ही फूंक दी।
आज तीसरे दिन भी रामदेव के पहुंचने के पहले तक समर्थकों की बहुत कम मौजूदगी देखने को मिल रही थी। कुछ लोगों ने आज सुबह न्यूज चैनल की एक महिला संवाददाता के साथ धक्का मुक्की की। अनशन स्थल पर मुख्य मंच के इर्द-गिर्द ही समर्थकों का जमावड़ा दिख रहा है जबकि अगल-बगल के स्थान में काफी कम चहलकदमी है।
कुछ लोगों ने मीडियाकर्मियों के साथ धक्कामुक्की की, पुलिस में शिकायत के बाद आयोजकों ने एलान किया कि ऐसे कृत्यों का आंदोलन में कोई स्थान नहीं है और पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। महिला पत्रकार ने शिकायत की है कि उनके साथ बदसलूकी हुयी है। टीम अन्ना के आंदोलन को समर्थन देने के लिए रामदेव दोपहर साढे़ तीन बजे जंतर-मंतर पर पहुंचे। इससे पहले वह रामलीला मैदान गए जहां नौ अगस्त से वह अपना अनशन शुरू करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें