पिछले चार दिनों से मुंबई के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे अभिनेता दारा सिंह के मस्तिष्क को अत्यधिक क्षति पहुंचने के कारण उनके ठीक होने की बहुत कम उम्मीद है।
डॉक्टरों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि 84 वर्षीय अभिनेता को सात जुलाई को आपातकालीन स्थिति में कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था और तभी से वह आईसीयू में हैं।
कोकिलाबेन अस्पताल के सीओओ डॉक्टर राम नारायण ने कहा कि हमने एमआरआई किया है और इससे पता चला है कि मस्तिष्क को ऑक्सीजन की कम आपूर्ति के कारण काफी क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा इस बात की बहुत कम संभावना है कि वह ठीक हो पायें। उनके सचेत होने की संभावना भी कम है। ऐसी कोई दवा नहीं है, जिससे मस्तिष्क को हुई क्षति को ठीक किया जा सके, यदि कोई चमत्कार हो तभी हो सकता है। वह कोमा में जा सकते हैं।
राष्ट्रमंडल कुश्ती विजेता दारा सिंह पचास के दशक में फिल्म उद्योग में आये थे और किंगकांग तथा फौलाद में जोरदार भूमिका के लिये चर्चित रहे। दुनिया भर में अपनी पहलवानी के लिए मशहूर रहे दारा सिंह को रुस्तम-ए-हिंद के खिताब से भी नवाजा गया है। 1952 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और वतन से दूर, दादा, रुस्तम-ए-बगदाद, शेर दिल, सिकंदर-ए-आजम, राका, मेरा नाम जोकर, मर्द और धरम-करम जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
1980 के दशक में आए टीवी धारावाहिक रामायण में उन्होंने हनुमान की भूमिका निभाई थी, जिसे काफी सराहा गया था। धारावाहिक में संजीवनी बूटी लाकर जिस हनुमान ने लक्ष्मण की जान बचाई थी, असल जिंदगी में वो हनुमान आज जिंदगी के लिए लड़ाई लड़ रहा है। रामायण के हनुमान ऐसी बीमारी के शिकार हैं, जिसके इलाज के लिए डॉक्टरों को भी संघर्ष करना पड़ रहा है। चौरासी साल के दारा सिंह को मुंबई के कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में शनिवार को भर्ती कराया गया था। तब से वो डॉक्टरों की विशेष निगरानी में हैं।
ताकत का दूसरा नाम हैं दारा सिंह, लेकिन ताकत के इस प्रतीक को जो बीमारी हुई है उसे क्रॉनिक इन्फ्लेमेटरी डेमीलीटेटिंग पॉलीन्यूरोपैथी के नाम से जाना जाता है। इस बीमारी में तनाव की वजह से मस्तिष्क की नसों में खून जमने लगता है। डॉक्टर तो अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दवा के साथ साथ दारा सिंह को इस वक्त दुआओं की भी जरूरत है। कुश्ती की दुनिया में देश विदेश में अपनी कामयाबी का लोहा मनवाने वाले दारा सिंह ने 1962 में हिंदी फिल्मों से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। दारा सिंह 2003 से 2009 तक राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें