भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का बचाव किया है.उन्होंने कहा है कि मोदी की छवि क्रूरता पूर्वक सुनियोजित तरीके से खराब की जा रही है.
आडवाणी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि वह कई बार यह महसूस करते हैं कि नरेन्द्र मोदी की छवि जितनी क्रूरता से सुनियोजित तरीके से खराब की गई है, भारतीय राजनीति के इतिहास में ऐसा किसी नेता के साथ नहीं हुआ. आडवाणी ने यह बात, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा लिखी गई पुस्तक पर आधारित मीडिया रपटों के संदर्भ में कही है.
अडवाणी ने कहा कि उन्हें अचम्भा हुआ, जब उन्होंने पढ़ा कि इन रिपोर्टों में इस किताब को आधार बना कर कहा जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नरेन्द्र मोदी की गुजरात सरकार को बचाने की गलती की थी. उन्होंने कहा है कि मोदी और उनकी सरकार का रवैया कलाम के साथ बेहद सहयोगात्मक रहा था. लेकिन कोई भी पत्रकार कलाम के इस प्रशंसात्मक नजरिए को तवज्जो नहीं दे रहा है. यह 2002 के दंगों के बाद की बात है जब कलाम नए-नए राष्ट्रपति बने थे. उन्होंने अपने पहले दौरे में गुजरात को चुना था, जिस पर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी समेत कई बड़े नेताओं को आश्चर्य हुआ था. लेकिन अब्दुल कलाम अपने निश्चय पर कायम थे. उन्होंने दंगा पीड़ित गुजरात का दौरा किया भी.
दौरे के दौरान कई लोगों ने कलाम को भड़काया था कि नरेन्द्र मोदी उनका स्वागत नहीं करेंगे. लेकिन इसके बिल्कुल उल्टे नरेन्द्र मोदी अपने पूरे कैबिनेट के साथ राष्ट्रपति को एयरपोर्ट पर लेने पहुंचे थे. यही नहीं नरेन्द्र मोदी कलाम के साथ इस दौरे पर हर समय उनके साथ रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें