बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई और पूर्व सांसद सुभाष यादव के साले पप्पू यादव तथा उनके नौकर की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमृत राज ने दावा किया कि पप्पू यादव की हत्या लूट के इरादे से की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज हत्याकांड के मुख्य आरोपी सोनू के अलावा गुड्डू और रौशन को रूपसपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से तीन लाख रुपए नकद और सोने का एक चेन बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और बताया है कि इस कांड में उनके साथ एक अन्य युवक भी शामिल था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि पिछले 9 जुलाई को पप्पू यादव और उसके नौकर की हत्या कर दी गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें