नॉर्दर्न ग्रिड में एक बार फिर खराबी आ गई है। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। इसके अलावा इस्टर्न ग्रिड में भी खराबी की खबर है, जिससे पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में ब्लैक आउट हो गया है।
देशभर में कई ट्रेनें रास्ते में फंस गई हैं और दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनें ठप हो गई हैं। मेट्रो लाइन ठप होने के बाद इमर्जेंसी बैकअप के जरिए मेट्रो ट्रेनों को स्टेशनों तक पहुंचाकर मुसाफिरों को बाहर निकालने की व्यवस्था की जा रही है। आधिकारिक रूप से अभी सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है, पर नॉर्दर्न ग्रिड ने खराबी की बात मानी है।
गौरतलब है कि सोमवार तड़के 2:30 बजे जब ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे, तभी नॉर्दन ग्रिड फेल होने से अचानक पूरे उत्तर भारत में अंधेरा छा गया था। करीब 12 घंटे बाद बिजली की सप्लाई पूरी तरह से बहाल हो पाई थी। ईस्टर्न ग्रिड में खराबी की वजह से असम समेत पूर्वोत्तर के राज्यों, कोलकाता और बिहार में बिजली सप्लाई ठप हो गई है। कोलकाता में कही भी बिजली नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें