राशन-किरासन वितरण में गड़बड़ियों को रोकने के लिए जिले के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों का कम्प्यूटराइजेशन हो रहा है। पहले चरण में सभी दुकानों की इंट्री की जा रही है। इस चरण में पीडीएस डीलर किस गोदाम से राशन का उठाव करता है। किरासन का उठाव किस थोक विक्रेता से किया जाता है। इसकी डाटा इंट्री की जा रही है।
विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि कम्प्यूटराइजेशन के बाद राशन-किरासन वितरण में होने वाली गड़बडिम्यों पर लगाम लगेगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही किरासन तेल के ठेला वेंडरों की भी इंट्री की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस महीने 31 जुलाई तक इस कार्य को पूरा किया जाना है। एसओआर ने बताया कि दूसरे चरण में उपभोक्ताओं की इंट्री की जाएगी। इसमें सभी कार्डधारियों का रेकार्ड अपलोड किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जिले में जनवितरण प्रणाली की दुकानों और उपभोक्ताओं के डाटा इंट्री होनी है। यह काम इसी साल जनवरी में शुरू होना था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें