नीतीश दे रहे हैं अल्पसंख्यकों को झांसा ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 जुलाई 2012

नीतीश दे रहे हैं अल्पसंख्यकों को झांसा !


राजद के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने गुरुवार को एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि वह अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में उनकी पार्टी 50 प्रतिशत टिकट युवाओं को देगी। राजद के 16 वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि आखिर बिहार के लोगों को नीतीश को चुनने से क्या मिला। उन्होंने कहा कि राज्य में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि नीतीश के कार्यकाल में फारबिसगंज में पुलिस द्वारा अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया। यही नहीं राज्य के मधुबनी, दरभंगा और किशनगंज से मुस्लिम युवकों को आतंकवादी होने के शक में पकड़कर ले जाया जा रहा है परंतु राज्य सरकार चुप्पी साधे हुए है। लालू ने कहा कि नीतीश अल्पसंख्यकों को झूठा झांसा देकर दिखावे के लिए दरगाहों पर चादरपोशी कर रहे हैं जबकि हकीकत में वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की गोद में बैठकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सरकार चला रहे हैं। 

उन्होंने राजद के सभी कार्यकर्ताओं को आंदोलन की तैयारी करने का आह्वान करते हुए कहा कि वह आंदोलन की तैयारी के तहत खुद गांव-गांव जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में राजद 50 प्रतिशत टिकट सभी जाति, धर्म और वर्ग के युवाओं को देगी। उन्होंने दावा किया कि नीतीश सरकार के जाने का दिन आ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी विकास कायरें में बड़े पैमाने पर घोटाला हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: