हिंसा प्रभावित उत्तर प्रदेश के आंवला कस्बे और वहां के पांच थाना क्षेत्रों में गुरुवार को तनावपूर्ण शांति के बीच पांचवें दिन भी कर्फ्यू लागू है। साउंड सिस्टम बजाए जाने को लेकर हुए के विवाद के बाद दो गुटों में हिंसा भड़कने पर बरेली शहर में रविवार देर रात और जिले के आंवला क्षेत्र में सोमवार सुबह बेमियादी कर्फ्यू लगाया गया था।
बरेली शहर में नौ थाना क्षेत्र हैं। स्थिति में सुधार के मद्देनजर बिथरीचैनपुर, सीबीगंज कैन्ट के अलावा शहर के इज्जतनगर क्षेत्र से कल कर्फ्यू हटा लिया गया था जबकि आंवला कस्बे और शहर के बारादरी, किला, प्रेमनगर शहर कोतवाली और सुभाषनगर थाना क्षेत्रों में कल दो चरणों में कर्फ्यू में ढील दी गई थी। कर्फ्यू में ढील की अवधि शांतिपूर्वक खत्म होने के बाद हिंसाग्रस्त बारादरी क्षेत्र के जोगीनवादा इलाके में कल रात एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने से व्याप्त तनाव के मद्देनजर आज एहतियातन प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू में ढील नहीं दी गई। बरेली में भडकी हिंसा में तीन लोगों की मृत्यु हुई है और नगर पुलिस अधीक्षक शिव सागर सिंह पांच सुरक्षाकर्मी समेत 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें