बिहार में कटिहार जिले के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान पार्षद अशोक अग्रवाल को पुलिस ने हत्या के एक मामले में गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कल देर रात शहर के मिरचाई बाडी स्थित आवास से अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज सुबह उन्हें कटिहार के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राघवेन्द्र मणि
त्रिपाठी के आवास पर पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि पिछले 17 जुलाई को अग्रवाल के सुरक्षाकर्मी की कार्बाइना से चली गोली लगने से पेट्रोल पंप के कर्मचारी धीरज महतो की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के भाई नीरज महतो ने नगर सहायक थाना में अग्रवाल पर हत्या का एक मामला दर्ज कराया था। इस घटना के विरोध में कटिहार शहर के लोगों ने धरना और प्रदर्शन भी किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें