यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ विवाद पर सरकार में शामिल मंत्री आजम खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली में आजम खान ने कहा कि मेरी चिट्ठी को लीक किया गया है। उन्होंने कहा कि मैंने इस्तीफे जैसी बात नहीं लिखी है लेकिन मेरा प्रभार छीना गया तो मैंने अखिलेश को चिठ्टी लिखी। इस बीच अखिलेश यादव ने भी कहा है कि आजम खान के नाराज होने की बात गलत है।
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने मेरठ जिले के प्रभारी मंत्री के तौर पर कामकाज वापस लिये जाने से नाराज होकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश करने की खबर आई थी
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लिखे पत्र में आजम खान ने कहा कि अगर वह मेरठ जिले के प्रभारी मंत्री होने के काबिल नहीं हैं तो वह कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ना चाह रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें