शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी को उनकी जीत पर बधाई देते हुए कहा है कि उन्हें प्रणब से काफी आशाएं हैं. साथ ही ठाकरे ने प्रणब से अपील की है कि संसद पर आतंकी हमले के दोषी अफजल गुरू की दया याचिका को रद्द कर दिया जाए.
ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में प्रकाशित संपादकीय में लिखा है कि प्रणब मुखर्जी अफजल की दया याचिका को रद्द करें और उसे फांसी की सजा दी जाए. शिवसेना पहले भी अफजल की दया याचिका का विरोध करती रही है. अफजल गुरू को 2001 में संसद पर हुए हमले के मामले में फांसी की सजा दी गई है. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने अफजल गुरू की दया याचिका पर कोई फैसला नहीं लिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें