मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा में हवाई अड्डा बनाने के मुद्दे पर विभिन्न दलों के नेताओं की बयानबाजी पर नाराजगी जताई। सोमवार को जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे यहां एक से एक ज्ञानी पुरुष हैं। लेकिन, मीडिया में बयानबाजी कर देने से केन्द्र सरकार हवाई अड्डा बनाने का फैसला नहीं लेती है। यह काम केन्द्र के विशेषज्ञों को करना है। जहां तक बात नालंदा का है तो वह किसी एक व्यक्ति का नहीं है, बल्कि उस पर पूरे बिहार का अधिकार है।
गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोनपुर में जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सी.पी.ठाकुर ने विक्रम में नया हवाई अड्डा बनाने की बात कही थी। जबकि कांग्रेस के नेताओं ने पटना या इसके आसपास ही नया हवाईअड्डा बनाने का मुद्दा उछाला था। इन बयानों की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराए जाने पर उन्होंने कहा कि हवाईअड्डा का फैसला केन्द्र सरकार को करना है। उसके बाद राज्य सरकार उसमें सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति के चुनाव में यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी भी ‘पुरवइया’ हैं, इसलिए उन्हें वोट मांगने के लिए बिहार आने की जरूरत नहीं है। यहां तो उन्हें वोट मिलना ही है। हमने तो उनसे राष्ट्रपति बनने के बाद पहली यात्रा बिहार में ही करने का अनुरोध किया है। बिहार देश के प्रथम राष्ट्रपति डा़ राजेंद्र प्रसाद की धरती है।
उपराष्ट्रपति चुनाव के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी तक पार्टी में इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई है। एक अन्य सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जेनेरिक दवाओं के बारे में लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए अभिनेता आमिर खान अगर बिहार आते हैं तो उनका स्वागत है। राज्य सरकार वैसे भी अपने कार्य की समीक्षा थर्ड पार्टी से कराती रहती है। आमिर खान बिहार की स्वास्थ्य योजनाओं की कमियां निकालते हैं तो वह हमारे लिए मददगार साबित होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें