जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार महादलितों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और इसके मद्देनजर कई महत्वकांक्षी योजनाएं शुरू की गई है।
सिंह ने यहां पार्टी के दलित प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में पूर्ववर्ती लालू-राबड़ी सरकार के शासनकाल में दलितों, महादलितों और कमजोर लोगों की उपेक्षा की गई थी। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चौतरफा विकास हो रहा है और राज्य का नाम देश के साथ विदेशों में बढ़ा है। जदयू नेता और राज्यसभा सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उनकी पार्टी की गठबंधन सरकार सभी धर्मों एवं जातियों के विकास के प्रति कृतसंकल्पित है।
सम्मेलन को पार्टी सांसद अश्वमेध देवी, राम लखन महतो, रामनाथ ठाकुर, विधायक राम बालक सिंह, अशोक कुमार मुन्ना और जदयू दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र रजक समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें