बिहार के बांका जिले में पपरेवा के जंगल में हाथियों के झुंड से भटके एक हाथी के हमले में शनिवार को एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पपरेवा और झरना के बीच जंगल में हाथियों के झुंड से एक हाथी भटक गया और उसने झरना गांव की महिला सहदी देवी (50) को कुचल दिया जबकि उसी गांव के जानकी मंडल, योगेन्द्र पंजियारा और पपरेवा गांव की एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि हमले के बाद हाथी ने जंगल के कई गांवों में भारी उत्पात मचा कर करीब छह से अधिक कच्चे मकानों को तोड़ डाला। घायलों में से दो की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उन्हें भागलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है जबकि महिला का उपचार निकट के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि वन विभाग का एक दल ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को जंगल की ओर भगाने का प्रयास कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें