सहारा ने हॉकी इंडिया लीग की फ्रेंचाइजी ली. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 जुलाई 2012

सहारा ने हॉकी इंडिया लीग की फ्रेंचाइजी ली.


 भारत में खेलों के प्रमुख प्रायोजक एवं प्रमोटर सहारा इंडिया परिवार ने ‘हॉकी इंडिया लीग’ की लखनऊ फ्रेंचाइजी ले ली है. प्रमुख व्यावसायिक संस्थान और भारत में खेलों के प्रमुख प्रायोजक एवं प्रमोटर सहारा इंडिया परिवार ने हॉकी इंडिया द्वारा शीघ्र शुरू की जाने वाली ‘हॉकी इंडिया लीग’ (एचआईएल) की एक प्रमुख फ्रेंचाइजी बनने की सोमवार को घोषणा की. हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की शुरुआत में छह टीमें होंगी और टीमें एक-दूसरे के खिलाफ (घरेलू एवं बाहर के मैंचों में) खेलेंगी. लखनऊ फ्रेंचाइजी का स्वामी व्यावसायिक समूह सहारा इंडिया परिवार होगा.

इस फ्रेंचाइजी के जरिए सहारा इंडिया परिवार शक्ति और दक्षता से परिपूर्ण इस महान खेल में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना चाहता है और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के संरक्षण में युवा प्रतिभाओं को अपनी दक्षता को और अधिक निखारने के लिए एक मंच भी प्रदान करेगा. इस अवसर पर सहारा इंडिया परिवार के प्रबंध कार्यकर्ता एवं चेयरमैन, सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा ने कहा, ‘हमें इस महान खेल, जिसने पूर्व में महानायक दिये हैं, से जुड़ने पर अत्यंत गर्व हो रहा है. इस फ्रेंचाइजी को लेने से हमें विश्वास है कि शहर एवं क्षेत्रीय स्तर पर उभरती प्रतिभाओं की पहचान हो पाएगी और फिर वह हमारे प्यारे देश के लिए मान-सम्मान लेकर आएंगे. हमें यह भी उम्मीद है कि हमारे प्रयासों के साथ ही अन्य कारपोरेट भी हॉकी को प्रोत्साहित करने हेतु इस लीग का समर्थन करने सामने आएंगे जिससे कि अन्तत: खेल एवं उससे जुड़े क्षेत्र लाभान्वित होंगे.’

हॉकी इंडिया के महासचिव श्री नरेन्द्र बत्रा ने कहा, ‘मैं सहाराश्री और सहारा इंडिया परिवार का आभारी हूं कि वे पुन: हॉकी के समर्थन में आगे आएं. सहारा समूह ने सदैव हॉकी के खेल को आवश्यक समर्थन दिया है और इसके लिए वह हमेशा आगे आया है.’ इंडियन हॉकी टीम के प्रायोजक होने के अतिरिक्त, सहारा इंडिया परिवार ने वर्ष 2004 में वर्ल्ड की एपेक्स बॉडी, फेडरेशन इंटरनेशनल डि हॉकी (एफआईएच), के साथ हाथ मिलाया और तीन वर्ष की अवधि के लिए फेडरेशन का चौथा ग्लोबल पार्टनर बना.

सहारा इंडिया परिवार ने खिलाड़ियों और खेल अधिकारियों को शामिल करते हुए पूरी भारतीय हॉकी टीम को अनेक अवसरों पर जब-जब भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, सम्मानित किया है. इसमें हाल ही में एफआईएच ओलम्पिक क्वालीफायर्स का अवसर भी शामिल है.

कोई टिप्पणी नहीं: