हिंद केसरी दारा सिंह नहीं रहे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 जुलाई 2012

हिंद केसरी दारा सिंह नहीं रहे.


जिंदगी और मौत से कई दिनों तक जूझने के बाद आखिरकार दारा सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। आज सुबह करीब साढ़े सात बजे दारा सिंह का निधन हो गया। दारा सिंह ने आखिरी सांसें अपने घर में अपनों के बीच लीं। आज शाम पांच बजे उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर होगा। 

तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पांच दिन पहले सात जुलाई को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था। बीते कई दिनों से उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। डॉक्टरों ने कल ही हाथ खड़ा कर दिया था। ब्रेन हेमरेज की वजह से दारा का निधन हुआ। दोपहर दो बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टरों ने भी उनके जीवित रहने की उम्मीद छोड़ दी थीं। डॉक्टरों के इस जवाब के बाद रात 10.30 बजे उन्हें घर ले जाया गया था। इस पूरे मामले पर उनके बेटे बिंदु ने पहले ही बता दिया था कि अब उनके पापा के जीवित रहने की सारी संभावनाएं खत्म हो गई हैं। इसके बाद आज सुबह बिंदु एक बार फिर मीडिया के सामने आए और दारा सिंह के निधन की खबर दी। बिंदु ने उन तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने दारा सिंह के ठीक होने के लिए प्रार्थना की। रुस्तम-ए-हिंद 83 साल के थे और बीमारी के कारण उनके मस्तिष्क के बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचा था।  

कोई टिप्पणी नहीं: