एक चीता हेलीकॉप्टर के भटक कर पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में पहुंच जाने के आठ महीने बाद सेना ने इस घटना की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी पूरी कर ली है। इस घटना के दौरान दो भारतीय पायलटों को पाकिस्तानी प्रशासन ने हिरासत में ले लिया था लेकिन कुछ ही घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया था।
सेना के सूत्रों ने बताया कि इस घटना की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी पूरी हो गई है और (रिपोर्ट) उत्तरी कमान मुख्यालय को सौंप दी गई है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि इन दोनों पायलटों में किसी को भी विमान उड़ाने से रोका नहीं गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 23 अक्तूबर को इन दोनों पायलटों ने ध्रुव हेलीकॉप्टर की मरम्मत के लिए दो रखरखाव कर्मी के साथ उड़ान भरी थी लेकिन खराब मौसम में जीपीएस यंत्रों में गड़बड़ी पैदा होने से विमान भटककर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पहुंच गया। नियंत्रण रेखा से 20 किलोमीटर दूर स्कादरू के समीप के ओल्डिंग सेक्टर में पाकिस्तानी प्रशासन ने पायलटों को हिरासत में ले लिया लेकिन कुछ ही घंटे बाद उन्हें विमान लेकर भारत लौटने की इजाजत दे दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें