चीता हेलीकॉप्टर मामले की जाँच पूरी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 जुलाई 2012

चीता हेलीकॉप्टर मामले की जाँच पूरी.


एक चीता हेलीकॉप्टर के भटक कर पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में पहुंच जाने के आठ महीने बाद सेना ने इस घटना की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी पूरी कर ली है। इस घटना के दौरान दो भारतीय पायलटों को पाकिस्तानी प्रशासन ने हिरासत में ले लिया था लेकिन कुछ ही घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया था। 

सेना के सूत्रों ने बताया कि इस घटना की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी पूरी हो गई है और (रिपोर्ट) उत्तरी कमान मुख्यालय को सौंप दी गई है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि इन दोनों पायलटों में किसी को भी विमान उड़ाने से रोका नहीं गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 23 अक्तूबर को इन दोनों पायलटों ने ध्रुव हेलीकॉप्टर की मरम्मत के लिए दो रखरखाव कर्मी के साथ उड़ान भरी थी लेकिन खराब मौसम में जीपीएस यंत्रों में गड़बड़ी पैदा होने से विमान भटककर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पहुंच गया। नियंत्रण रेखा से 20 किलोमीटर दूर स्कादरू के समीप के ओल्डिंग सेक्टर में पाकिस्तानी प्रशासन ने पायलटों को हिरासत में ले लिया लेकिन कुछ ही घंटे बाद उन्हें विमान लेकर भारत लौटने की इजाजत दे दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं: