उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधायकों को एक बड़ी राहत देते हुए एलान किया है कि अब वह अपने विधायक निधि कोटे से 20 लाख तक की गाड़ी खरीद सकते हैं. यही नहीं विधायक 5 वर्षों के बाद वह कार अपने नाम पंजीकृत भी करा सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने इससे पहले सरकार की स्वच्छ छवि बनाए रखने के लिए अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के लिए एक दिशा-निर्देश जारी किया था. कैबिनेट के सभी सहयोगियों को जारी एक पत्र में उन्होंने प्रति वर्ष सम्पत्ति की घोषणा करने के साथ ही पांच हजार रुपए से अधिक का उपहार नहीं लेने की अपील की थी.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी मंत्रियों से अपनी संपत्ति की घोषणा 31 मार्च तक करने का आग्रह किया था. हालांकि इस साल के लिए तारीख 31 जुलाई तय की गई है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में बेरोजगारों के लिए भी एक बड़े पैकेज की घोषणा कर चुके हैं. प्रदेश सरकार 12वीं पंचवर्षीय योजना में दस फीसदी विकास दर प्राप्त करने तथा एक करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए केन्द्रीय योजना आयोग को 3,61,000 करोड़ रूपये प्रस्ताव भेजने जा रही है. यह जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 22साल के अंतराल के बाद सोमवार को लखनऊ में हुई राज्य योजना आयोग की एक बैठक में दी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एक बड़ी बिजली परियोजना लाने की योजना भी बना चुके हैं.
अब देखना यह है कि अखिलेश यादव ने जिन योजनाओं को शुरू करने की घोषणा कर चुके हैं क्या वास्तव में वह कागजों के अलावा हकीकत में जनता के सामने आ सकेंगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें