बिहार सरकार अब जमानत पर रहकर अपराध करने वालों पर लगाम कसने की तैयारी प्रारम्भ कर दी है। ऐसे 101 लोगों के खिलाफ जमानत रद्द कराने को लेकर पुलिस मुख्यालय ने पटना उच्च न्यायालय में शपथ पत्र दायर कराया है। इसमें पूर्व सांसद बाहुबली नेता शहाबुद्दीन सहित कई नेता भी शामिल हैं। राज्य के पुलिस महानिदेषक अभयानंद ने बताया कि अपराध की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई है कि न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने के बाद कई अपराधी क्षेत्रों में अपराध कर रहे हैं या अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस इस कार्य को एक मुहिम के तरह ले रही है।
उन्होंने कहा कि कानून में जमानत पर रहकर अपराध करने वालों के खिलाफ सख्ती करने का प्रावधान कानून में स्पष्ट रूप से है। पुलिस के एक अन्य अधिकारी का मानना है कि अगर त्वरित न्यायालय के जरिए ऐसे अपराधियों को सजा दिलाने में विलम्ब भी होता है तो उसकी जमानत रद्द कराकर उसे जेल में रखा जा सकता है। इस सूची में राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन जो वर्तमान समय में भी जेल में हैं, के अलावा जनता दल युनाइटेड की विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल सहित कई ऐसे लोग शामिल हैं, जिन पर हत्या, लूट , अपहरण के मामले चल रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें