मुठभेड़ की न्यायिक जांच का फैसला. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 जुलाई 2012

मुठभेड़ की न्यायिक जांच का फैसला.


छत्तीसगढ़ की सरकार ने राज्य के बीजापुर के बासागुडा में 28 जून की रात सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई कथित मुठभेड़ की न्यायिक जांच कराने का फैसला किया है. यह फैसला राज्य के मंत्रीमंडल की बैठक में बृहस्पतिवार की शाम को लिया गया. मुख्य मंत्री रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय के न्यायाधीश उस घटना के सभी पहलुओं की जांच करेंगे जिसमे सुरक्षाबलों नें दावा किया है कि उन्होंने 19 माओवादियों को मारा है. 


सुरक्षाबलों पर आरोप है कि उन्होंने निर्दोष ग्रामीण आदिवासियों को मारा है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए 19 लोग माओवादी छापामार ही थे या नहीं मगर सुरक्षा बलों का दावा है कि उनपर सबसे पहले माओवादियों नें गोलियां चलाकर हमला किया था. केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के एक बड़े अधिकारी ने दावा किया है कि कथित मुठभेड़ के बाद उन्होंने घटना स्थल से नक्सली साहित्य, विस्फोटक सामग्री के साथ-साथ चार देसी बंदूकें भी बरामद की हैं. उक्त अधिकारी जिन्होंने इस अभियान का नेतृत्व किया था कहते हैं कि सुरक्षा बलों के जवानों पर अत्याधुनिक हथियारों से गोलियां चलाई गई थी. वह यह भी कहते हैं कि पहले सारके गुडा और कोट्टा गुडा में मौजूद माओवादियों नें उनपर गोलियां चलाई थीं और जवाबी कारावाई में सुरक्षाबलों नें भी गोलियां चलाई थी.

मगर इस मामले का गंभीर पहलू यह है कि घटना स्थल से हथियार बरामद किए जाने का जो दावा सुरक्षा बल के अधिकारी कर रहे हैं उनमे से एक भी अत्याधुनिक हथियार नहीं है. सारके गुडा और कोट्टा गुडा के आदिवासियों नें बीबीसी को बताया है कि जब ग्रामीणों की बैठक चल रही थी उसी वक्त उन्हें चारों तरफ से सुरक्षाबलों के जवानों ने घेर लिया था.

ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि बैठक में कोई भी नक्सली नहीं मौजूद था. वो ये भी कहते हैं कि सुरक्षा बलों के जवान चारों तरफ से गोलियां चला रहे थे. सारके गुडा की कमला काका और उनके साथ गाँव में मौजूद आदिवासियों का कहना है कि सुरक्षा बलों के जवानों को माओवादियों की गोली नहीं बल्कि खुद की गोलियां लगी हैं. कमला काका कहती हैं, “हम सब बीच मैदान में बैठे थे. चारों तरफ से गोलियां चल रहीं थी. वही गोलियां सुरक्षाबल के जवानों को आपस में लगी हैं. उनकी गोलीबारी में गाँव के बैल मरे, सूअर मरे. जो लोग भाग रहे थे उनपर सुरक्षाबल के जवान ही गोलियां चला रहे थे. उन्हें खुद की गोलियां लगी हैं और वह कह रहे हैं माओवादियों नें गोलियां चलायीं हैं. बैठक में सिर्फ ग्रामीण थे."

केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल ने जो घायल जवानों की मेडिकल रिपोर्ट बीबीसी को दी है उसमे सिर्फ एक जवान हवालदार के.राजन के पैर में छर्रे के ज़ख्म की बात कही गई है, जबकि बाकी के पांच जवानों को अत्याधुनिक हत्यारों की गोलियों के जख्म हैं. यह वही हथियार हैं जिसका इस्तेमाल सुरक्षा बल के जवान ही करते हैं. जिन जवानों को अत्याधुनिक हथियारों की गोलियां लगी हैं उनमे कोबरा बटालियन के गयेंद्र सिंह, वहीदुल इस्लाम, अरुनव घोष, किशन कुमार और एसएस राणा शामिल हैं जिनका इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा है.

जहाँ तक सुरक्षा बलों का दावा है कि मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सली थे तो इस बात की भी अभी तक उनकी तरफ से कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. सुरक्षाबल और पुलिस का दावा है कि मारे गए लोगों में से पांच की शिनाख्त हो चुकी है और वह सब नक्सली हैं. इस मामले नें और तूल पकड़ना शुरू कर दिया है जब भारत की कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस ने घटना से सम्बंधित अपनी रिपोर्टें सौंपकर आरोप लगाय है कि सारके गुडा और कोट्टा गुडा में मारे गए ग्रामीणों में आठ नाबालिग बच्चे हैं जिनकी उम्र 13 साल से लेकर 16 साल के बीच है. घायलों में भी तीन नाबालिग बच्चे हैं.

प्रदेश कांग्रेस नें अपनी जांच रिपोर्ट पार्टी हाई कमान को सौंप दी है. इस जांच का नेतृत्व कांग्रेस के बस्तर से एक मात्र विधायक कवासी लखमा कर रहे थे. वहीँ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नें बीबीसी से बात करते हुई आरोप लगाया है कि बासागुडा की घटना मुठभेड़ नहीं 'नरसंहार' है. हालांकि गृह मंत्री पी चिदंबरम पहले ये कह चुके हैं कि मरने वाले सभी लोग माओवादी ही थे मगर पार्टी के अंदर से पैदा हो रहे दबाव के कारण उन्हें अब कहना पड़ रहा है कि अगर किसी ग्रामीण की मौत हुई है तो वो इसके लिए खेद प्रकट करते हैं.

जनजातीय मामलों के मंत्री किशोर चंद्र देव ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ की सरकार गृह मंत्री को गलत जानकारी दे रही है. वहीँ खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चरण दास महंत ने भी ऐसा ही कुछ आरोप लगाया है. बहरहाल अब गृह मंत्रालय नें इस पूरे मामले पर केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. बल के वरिष्ठ अधिकारी दिल्ली से बीजापुर पहुँच चुके हैं और घटना की जांच कर रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: