बिहार के नालंदा जिले में अस्थावां थाना अंतर्गत पचेतना गांव में जहरीली शराब पीने के कारण एक व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस ने जिले भर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर तीन लोगों को आज गिरफ्तार किया।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पचेतना गांव में बबलू रविदास (35) की जहरीली शराब पीने से मौत के बाद परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने रहुई, राजगीर, बिहारशरीफ में छापेमारी कर होमियापैथी हाल के नाम पर चल रहे अवैध शराब के अड्डों को ध्वस्त किया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। छापेमारी अभी जारी है। विभिन्न स्थानों से शराब के पाउच, शराब बनाने की मशीन और पैकिंग मशीनें बरामद की गयी हैं।
अधीक्षक ने बताया कि रहुई थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में छापेमारी कर प्रदीप बिंद नामक एक अवैध शराब धंधे के संचालक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बिहार शरीफ में राम चंद्रपुर स्थित एक होमियो हाल में छापेमारी कर संचालक विजय कुमार और उसके कर्मचारी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि होमियो हाल के नाम पर इन दुकानों में अवैध स्प्रिट का धंधा चल रहा था। मृतक ने कथित तौर पर हुसैनपुर गांव में बिंद के यहां से शराब खरीदी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें