बिहार के पटना एयरपोर्ट पर पहली जुलाई से बड़े जहाजों की आवाजाही रुक जाएगी. केंद्र ने अपना फरमान जारी कर दिया है. केंद्र ने पटना एयरपोर्ट के पास से तीन हजार पड़ों की कटाई की मांग की थी. इन पेड़ों की कटाई 11 जून तक हो जानी चाहिए थी. लेकिन बिहार सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को दो-टूक कह दिया की अगर केंद्र चाहे तो पटना हवाई अड्डे को बन्द कर दे, लेकिन संजय गांधी जैविक उद्यान से अब किसी भी सूरत में और पेड़ नहीं काटे जाएंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तार के लिए केंद्र के पास कई बार प्रस्ताव दिए गए लेकिन केंद्र ने हर बार ठुकरा दिया. नीतीश कुमार का कहना है कि एयरपोर्ट को बढ़ाने के लिए तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल से फुलवारी शरीफ की ओर जमीन देकर रनवे को बढ़ाने पर सहमति बन गई थी, लेकिन बाद में केन्द्र अपने ही निर्णय से मुकर गयी.
मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह हवाई अड्डे को लेकर अपने ग्रीन बेल्ट की कुर्बानी नहीं देंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें