विजय बहुगुणा रिकार्ड मतों से विजयी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 जुलाई 2012

विजय बहुगुणा रिकार्ड मतों से विजयी.

सितारगंज विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस को रिकार्ड तोड़ मत मिलने के साथ ही उसने यह सीट रिकार्ड मतों से जीती है। सितारगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 69695 ने मतदान किया जिसमें कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को 53766 मत मिले, जबकि उनके सामने चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रकाश पंत को मात्र 13812 मत लेकर ही संतोष करना पड़ा, वहीं उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के दीवान सिंह बिष्ट को 668, निर्दलीय अयोध्या प्रसाद को 218, परमजीत सिंह को 438, सरताज अली को 793 मत मिले। कांग्रेस ने यह सीट 39954 मतों से जीत ली है।

मुख्यमंत्री बनने के बाद विजय बहुगुणा के सामने सबसे बड़ी चुनौति थी कि उनको राज्य विधानसभा का सदस्य बनने के लिए राज्य की किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर विधानसभा सदस्य बनना था। मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही वे राज्य विधानसभा की सीट के लिए लगातार प्रयासरत थे, इसी बीच भाजपा के किरन मण्डल पर डोरे डालने में कांग्रेस सफल हो गई और किरन मण्डल ने उनके सामने सितारगंज विधानसभा सीट परोसकर दे दी। हालांकि किरन मण्डल के कांग्रेस में जाने को लेकर भाजपा ने काफी हो-हल्ला मचाया, इतना ही नहीं भाजपा ने इसे विधायक की खरीद-फरोख्त के मामले से भी जोड़ा, लेकिन किरन मण्डल द्वारा कांग्रेस की सदस्यता लिए जाने के बाद यह सब मामला ठंडा हो गया और मुख्यमंत्री के लिए सितारगंज विधानसभा सीट विधानसभा तक पहुंचने का जरिया बन गई। बीते रविवार को सितारगंज विधानसभा के लिए उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान हुआ था और मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के जीतने के पूरे आसान लगाए जा रहे थे, हालांकि कुछ राजनैतिक लोगों का यह कहना था कि मतदान फीसदी में बढ़ोत्तरी सरकार के खिलाफ है, लेकिन चुनाव परिणाम ने यह जता दिया है कि मतदान फीसदी में बढ़ोत्तरी भाजपा के खिलाफ आक्रोश के बाहर निकला है। इस मतदान के परिणाम पर नजर दौड़ाई जाए तो मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा राज्य विधानसभा में सर्वाधिक मत प्राप्त कर वियजी होने वाले विधायकों में से एक बन गए हैं। आज से पहले यह रिकार्ड हल्द्वानी से विजयी हुई डा. इंदिरा हृदयेश पाठक के पास था। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह रावत गांववासी का कहना है कि उत्तराखण्ड की सितारगंज विधानसक्षा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की विजय सरकारी तंत्र के दुरूपयोग और राजनैतिक असुचिता का परिणाम है।


 (राजेन्द्र जोशी)

कोई टिप्पणी नहीं: