दिल्ली से चेन्नई जा रही तमिलनाडु एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन के एस-11 डिब्बे में तड़के आग लग गई, जिसकी वजह से 25 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, आधिकारिक रूप से रेलवे ने 5 लोगों के मरने की ही पुष्टि की है। कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से डिब्बा सोमवार तड़के 5 बजे जलकर खाक हो गया। जब डिब्बे में आग लगी तो ज्यादातर लोग सोए हुए थे। घायलों को नेल्लोर के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
नेल्लोर के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने बताया कि डिब्बे में आग टॉयलेट के पास शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। मौके पर पुलिस और रेलवे के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। अडिशनल डीजी रेलवे ने न्यूज चैनल को बताया कि हादसे में 25 लोगों की मौत हुई है। आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया है और जले हुए डिब्बे को अलग करके बाकी ट्रेन को चेन्नै रवाना कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब ट्रेन में आग लगी तो कुछ लोगों की आंखें खुल गई। ट्रेन नेल्लोर स्टेशन से खुलने की वजह से धीरे चल रही थी। कुछ यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई, कुछ यात्रियों ने थोड़ी समझदारी से काम लिया और चेन खींचने के बाद जान बचाने के लिए दूसरे डिब्बे में चले गए। ट्रेन रुकने के बाद अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोग तो अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन जिनकी आंख खुलने में देर हो गई उन्हें आग ने अपनी आगोश में ले लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें