नॉर्दन ग्रिड के फेल होने से पूरे उत्तर भारत में बिजली की सप्लाई ठप हो गई है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में बिजली की सप्लाई बिल्कुल बंद होने की खबर है। सोमवार की रात दो बजकर तीस मिनट से ही उत्तर भारत अंधरे में डूब गया।
दिल्ली जाने-आने वाली करीब 300 से ज्यादा ट्रेने जहां-तहां फंस गई हैं। दिल्ली मेट्रो का भी यातायात प्रभावित हो गया है। सुबह छह बजे से ही अपनी सेवा देने वाली दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों का आवागमन भी पूरी तरह से ठप है। नॉर्दन ग्रिड के अधिकारियों के मुताबिक, तकनीकी खामियों का पता लगाया जा रहा है। बिजली की सप्लाई दोबारा शुरू होने में तीन-चार घंटे का समय लग सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें