बिहार में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत 16 हजार महिलाओं के गर्भाशय निकालने के मामले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्य बताते हुए आज कहा कि इस मामले के जांच के आदेश दिये गये हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि एनआरएचएम के तहत 11 जिलों में 16 हजार महिलाओं के गर्भाशय निकालने के संबंध में एक दैनिक में प्रकाशित खबर को सत्य बताया।
नीतीश कुमार के अनुसार इस मामले के जांच के आदेश दे दिये गये हैं। किसी भी महिला का बिना कारण गर्भाशय निकालने का यदि मामला पाया गया तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। हाल ही में एक स्थानीय समाचार पत्र ने खबर प्रकाशित की थी कि एनआरएचएम के तहत स्वास्थ्य बीमा का लाभ लेने के लिए बीते ढाई वर्ष के दौरान बिहार के 11 जिलों में 16 हजार महिलाओं के गर्भाशय आपरेशन कर निकाल दिये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें