विश्वविद्यालय का नाम बदला. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 जुलाई 2012

विश्वविद्यालय का नाम बदला.


उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार ने राज्य के आठ जिलों और राजधानी लखनऊ स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज मेडिकल विश्वविद्यालय के नाम में सोमवार को परिवर्तन कर दिया। 

छत्रपति शाहूजी महाराज मेडिकल विश्वविद्यालय अब अपने पुराने नाम किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के नाम से ही जाना जाएगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में नाम में परिवर्तन का निर्णय लिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने शासनकाल में इस मेडिकल विश्वविद्यालय का नाम बदल कर छत्रपतिशाहू जी महाराज के नाम पर कर दिया था। 

राज्य सरकार ने छत्रपतिशाहूजी महाराज नगर जिले को भी नया नाम गौरीगंज दिया है जिसका मुख्यालय कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र अमेठी होगा। मंत्रिमंडल ने इसके साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (ट्रीईटी) के परिणाम को रद्द करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। राज्य सरकार इस मुद्दे को हल करने के लिए कोई वैकल्पिक इन्तजाम करेगी। यह दूसरा मौका है जब किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय को पुराना नाम दिया गया है। नए बने जिले

प्रबुद्धनगर, भीमनगर, पंचशीलनगर, रमाबाईनगर, कांशीरामनगर और महामायानगर का नाम भी बदला गया है। सुश्री मायावती ने पिछले सितम्बर में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तीन नए जिले प्रबुद्धनगर, भीमनगर और पंचशीलनगर जिले बनाए थे। मुज्जफरनगर के शामली और कैराना तहसील को जोड़ प्रबुद्धनगर जिला बनाया गया था। मुरादाबाद के चंदौसी और संभल तहसील के साथ भीमनगर तथा पंचशीलनगर नए जिले का निर्माण गाजियाबाद के हापुड़ और गढ़ुक्तेश्वर तहसील को जोड़ दिया गया था। सुल्तानपुर जिले के अमेठी, गौरीगंज तथा मुसाफिरखाना और रायबरेली जिले के सलोन एवं तिलोई तहसील को मिलाकर 2010 में छत्रपतिशाहूजी महाराज नगर नाम से नया जिला बना था। इसी साल कानपुर देहात को रमाबाईनगर नया नाम दिया गया। एटा के कासगंज, पटियाली सहावर तहसील को मिलाकर 2008 में कांशीरामनगर नया जिला बना।    

सुश्री मायावती ने 2007 में हाथरस जिले को महामायानगर बना दिया। पूर्व की सरकार द्वारा नया जिला बनाने और पुराने जिले का नाम बदलने का मुद्दा विधानसभा के बजट सत्र में भी उठाया गया था। सपा सदस्यों ने इन जिलों को पुराना नाम देने की मांग की थी। सपा और बसपा के बीच सत्ता में आते ही जिलों के नाम बदलने की होड़ होती है। बसपा जब भी सत्ता में आई उसने हाथरस का नाम महामायानगर किया जबकि सपा ने उसे पुराने नाम में बदल दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: