वर्ल्ड विदाउट मी"(WorldWithoutMe www.worldwithoutme.com)को माइक्रोसौफ्ट ने अपने विंडोस अजुरे(Windows Azure) के विंडोस एक्सेलरेटर (Windows Accelerator) कार्यक्रम के लिए चयन किया है. 200 से ज्यादा सॉफ्टवेर फ़र्म ने इस कार्यक्रम के लिए आवेदन दिया था उनमे से "वर्ल्ड विदाउट मी" तथा 10 और स्टार्ट अप्स को माइक्रोसौफ्ट ने अपने बंगलौर ऑफिस के लिए चुना है.
माइक्रोसौफ्ट भारत, अमेरिका, चीन और इस्राइल में सशक्त "मेंटरशिप" कार्यक्रम की शुरुआत की है. भारत में यह पहला कार्यक्रम होगा. "माइक्रोसौफ्ट इंडिया" चार महीने तक इन कंपनियों के निवेशकों को अपने बंगलौर ऑफिस में जगह एवं बुनियादी सुविधाओं के साथ सॉफ्टवेयर एवं टूल की सुविधा और दिशा निर्देश भी उपलब्ध कराएगी. इस कार्यक्रम के लिए माइक्रोसौफ्ट के करीब 60 मेंटर(mentor) इन निवेशकों को परामर्श देने के लिए उपलब्ध रहेंगे.
भारत में इस तरह का पहला कार्यक्रम होगा लेकिन अमेरिका में इस तरह के कार्यक्रम 2007 में शुरू हुआ था जिनमे करीब 92% निवेशको को फायदा हुआ है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें