बांका में हाथी ने महिला को मार डाला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 जुलाई 2012

बांका में हाथी ने महिला को मार डाला


बिहार के बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन गांवों में शनिवार को एक जंगली हाथी के आतंक से भय का माहौल बना हुआ है। यह हाथी अब तक एक महिला को मार डाला है, और तीन अन्य लोगों को गम्भीर रूप से घायल कर चुका है। बौंसी के थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि हाथियों के झुंड से एक हाथी भटक कर क्षेत्र में आ गया। उसने कुसमाहा, झरना और पपरेवा गांव में जमकर उत्पात मचाया है। 

उन्होंने कहा कि हाथी ने झरना की रहने वाली 50 वर्षीया गायत्री देवी को कुचल कर मार डाला। गायत्री ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं हाथी ने कुसमाहा में जानकी मंडल, झरना में योगेन्द्र पंजियार और पपरेवा में रहनी देवी को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए भागलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। वन विभाग के अधिकारी क्षेत्र में लगातार कैम्प कर रहे हैं। अभी भी हाथी के पपरेवा के जंगलों में होने की सूचना है। हाथी ने करीब पांच कच्चे मकानों को भी नुकसान पहुंचाया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: