पाकिस्तान के विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी मंगलवार को दिल्ली पहुंच गए। उन्होंने कहा कि भारत के साथ बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का अधिकार उन्हें दिया गया है। उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि इस्लामाबाद आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नई दिल्ली का समर्थन करेगा। जिलानी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का समर्थन करेगा।
जिलानी ने कहा कि भारत के साथ संवाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का पाकिस्तान सरकार से उन्हें अधिकार मिला है। दोनों देशों के बीच यह संवाद प्रक्रिया मुम्बई हमले के बाद अवरुद्ध हो गई थी और एक लम्बे अंतराल बाद यह पिछले वर्ष फरवरी में फिर से शुरू हुई थी। विदेश सचिव रंजन मथाई और जिलानी बुधवार को दो दिवसीय बातचीत शुरू करेंगे। बातचीत, शांति एवं सुरक्षा जैसे मुद्दों पर केंद्रित होगी। इसमें विश्वास बहाली के उपाय, जम्मू एवं कश्मीर, तथा मित्रवत आदान-प्रदान को बढ़ावा देना शामिल होगा।
विदेश सचिवों के बीच बातचीत का एजेंडा काफी पहले तय हो गया था, लेकिन मुम्बई हमले के एक प्रमुख भारतीय साजिशकर्ता अबु जिंदाल द्वारा किए गए खुलासों के बाद आतंकवाद बातचीत का मुख्य केंद्र बन सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें