बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम में प्रवेश करते हुए तलाशी के दौरान एक युवक को छह कारतूस के साथ पकड़ा गया. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक सोमवार को जनता दरबार में प्रवेश करते हुए एक युवक को छह गोलियों के साथ पकड़ा गया है जबकि बाहर खड़ी उसकी कार से तलाशी के दौरान एक रिवाल्वर भी बरामद किया गया.
अधिकारी ने बताया कि युवक को सचिवालय थाना ले जाया गया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पकड़ा गया युवक अपना नाम जीतेश कुमार बता रहा है, जो सीवान का रहने वाला है. उसका खुद का नर्सिंग होम भी है.
पुलिस के अनुसार पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसका जनता दरबार में गोली लेकर आने का क्या मकसद था और रिवाल्वर लाइसेंसी है या अवैध है. प्रत्येक सोमवार को मुख्यमंत्री जनता के दरबार में हाजिर होते हैं जहां राज्य के लोग अपनी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से खुद मिलते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें