कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर जा रही हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के बाद सोनिया गांधी पहली बार रायबरेली जा रही हैं.
रायबरेली के दो दिवसीय दौरे के दौरान सोनिया गांधी जनप्रतिनिधियों और जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगी.
कांग्रेस अध्यक्ष केंद्र सरकार की संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं की हकीकत जानने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले गांवों का औचक भ्रमण भी करेंगी. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार सोनिया अपने दौरे के पहले दिन गुरुवार 11 बजे रायबरेली के फिरोज गांधी डिग्री कालेज सभाकक्ष में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 ब (लखनऊ-रायबरेली-इलाहाबाद प्रखंड) के सुदृढ़ीकरण और उसे चौड़ा करने के कार्य का शिलान्यास करेंगी. उन्होंने बताया कि शिलान्यास के बाद सोनिया उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित भी करेंगी. शाम को वह एक रोजा इफ्तार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.
सूत्रों के अनुसार सोनिया अपने दौरे के दूसरे दिन 27 जुलाई को सुबह सवा आठ से सवा 10 बजे तक आम जनता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. उसके बाद साढ़े 11 बजे वह रायबरेली कचहरी के बचत भवन में अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लेंगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें