पिछले 58 दिनों से चली आ रही एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल खत्म हो गई है। सीनियर वकील गीता लूथरा ने पायलटों की ओर से जस्टिस रेवा खेत्रपाल को बताया कि पायलट तुरंत काम पर लौटेंगे। इससे पहले पायलटों ने कहा था कि 48 घंटे के भीतर वे हड़ताल वापस ले लेंगे।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने कहा, ' हाई कोर्ट के आदेश से सरकार के रुख की पुष्टि हुई है कि पायलटों को बिना शर्त हड़ताल खत्म कर काम पर लौटना चाहिए। सरकार पायलट सहित एयर इंडिया के कर्मचारियों के कल्याण के प्रतिबद्ध है। '
पायलटों की हड़ताल से एयर इंडिया को 615 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ जबकि पूर्वी एशिया और मध्य-पूर्व जाने वाले हजारों यात्री प्रभावित हुए। देश के उड्डयन इतिहास में यह दूसरी सबसे बड़ी हड़ताल थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें