अबू धाबी से नई दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को सोमवार सुबह तकनीकी खामी के कारण दक्षिणी सिंध प्रांत के नवाबशाह में आपात स्थिति में उतरना पड़ा।
पाकिस्तान के नागरिक उड्ययन प्राधिकरण के प्रवक्ता परवेज जार्ज ने बताया कि विमान के सभी 122 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि इस एयरबस विमान के कैप्टन ने हाइड्रॉलिक प्रणाली में दिक्कत आने के बाद पाकिस्तान के अधिकारियों से संपर्क किया और आपात स्थिति में उतरने की इजाजत मांगी।
परवेज ने बताया कि यह विमान तड़के तीन बज कर 37 मिनट पर दक्षिणी सिंध प्रांत के नवाबशाह हवाई अड्डे पर उतरा। नई दिल्ली में एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह विमान जब पाकिस्तान के वायुक्षेत्र में था, तब पायलट को कॉकपिट में एक चेतावनी लाइट दिखी और उन्होंने सबसे नजदीकी हवाई अड्डे नवाबशाह पर उतरने की इजाजत मांगी।
परवेज ने बताया कि पाकिस्तान के अधिकारियों ने यात्रियों को विमान से उतारे जाने की इजाजत देने का प्रस्ताव दिया, लेकिन विमान के कैप्टन ने उन्हें विमान में रखने का फैसला किया। उन्होंने संभावना जताई कि एयर इंडिया इन यात्रिओं और चालक दल के सदस्यों को वापस लाने के लिए दूसरा विमान भेज सकती है। उन्होंने कहा कि यह भी संभव है कि निजी शाहीन एयरलाइन इन लोगों को नजदीकी भारतीय हवाई अड्डे तक ले जाने के लिए विमान मुहैया करा सकती है। इस एयरलाइन का एयर इंडिया के साथ करार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें