बिहार में गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के गन्ना अनुसंधान संस्थान केन्द्र में शनिवार से दो दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के सूचना पदाधिकारी सह वरिष्ठ वैज्ञानिक मृत्युंजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि इस कार्यशाला में देश के विभिन्न प्रांतों से गन्ना से जुड़े उद्योगपति, कृषि वैज्ञानिक और अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन बिहार के प्रधान सचिव, गन्ना उद्योग विभाग, आलोक कुमार सिन्हा करेंगे। डां.कुमार ने कहा कि वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति और गन्ना अनुसंधान संस्थान पूसा के निदेशक डां. एम. आलम समेत अन्य वैग्यानिक कार्यशाला को संबोधित करेंगे। इस कार्यशाला में बिहार के चीनी मिलों की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें