केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने पार्टी की समस्याओं के लिए सीधे तौर पर राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहरा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 'महामारी' की मूल वजह पार्टी की अगली पीढ़ी के नेता राहुल गांधी की वैचारिक दिशाहीनता है।
कानून मंत्री ने कहा कि अब तक हमने सिर्फ उनके विचारों और योजनाओं की झलक भर देखी है, लेकिन उन्होंने इसे बड़े दायरे तक नहीं पहुंचाया। यह इंतजार की घड़ी है। बवाल और समस्याओं से घिरी कांग्रेस के बारे में खुलकर बात करते हुए खुर्शीद ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा कि समकालीन चुनौतियों से निपटने के लिए हमें नई विचारधारा की जरूरत है। 1990 में सुधार नई विचारधारा का उदय था। लेकिन, अब हमें आगे बढ़ने के लिए अगली पीढ़ी के नेता राहुल गांधी से वैचारिक दिशा की जरूरत है। हमें इस बात को लेकर साफ होना होगा कि हम अगले चुनाव में क्या लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। और, जब तक यह नहीं होता पार्टी और सरकार के लिए वेटिंग टाइम है।
उत्तर प्रदेश के वरिष्ट नेता सलमान खुर्शीद ने माना कि राहुल अभी तक कमान संभालने के लिए तैयार नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है, राहुल जब तक मन नहीं बनाते हैं पार्टी को इंतजार करना होगा। कानून मंत्री ने कहा कि वह पार्टी में निर्विवाद रूप से नंबर टू हैं, इसके बावजूद उन्होंने पार्टी की व्यावहारिक जिम्मेदारी नहीं कबूली है। इसलिए हमें इंतजार तो करना ही होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें