बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में भारत-नेपाल सीमा पर हिसुआ सरेह इलाके से पुलिस ने रविवार देर रात दो तस्करों को गिरफ्तार करके उसके पास से चार सौ 65 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
नरकटियागंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो0 अबदुल्लाह ने सोमवार को बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने हिसुआ सरेह में घेराबंदी करके दो तस्करों को गिरफ्तार किया जबकि कुछ अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। तस्करों के पास से 21 बंडल में रखा में चार सौ 65 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है जिसका मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 66 लाख रुपये है।
अबदुल्लाह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में एक सहदेव चौधरी नेपाल के परसा जिले के सरेहा का रहने वाला है जबकि दूसरा प्रभु मांझी भारत-नेपाल सीमा से सरे भंगहा जाने के ताजपुर गांव का निवासी है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में जिले के मैनाटांड थाने के बघनौली गांव निवासी सुभाष साह के घर में छापेमारी करके पुलिस ने आज 240 किलोग्राम नेपाली सुपारी बरामद किया। पुलिस ने साह को गिरफ्तार कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें