फेडरर के नाम सातवीं बार विंबलडन का खिताब. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 जुलाई 2012

फेडरर के नाम सातवीं बार विंबलडन का खिताब.


टेनिस के बादशाह रोजर फेडरर ने बेहद रोमांचक मुकाबले में रविवार रात ऐंडी मुरे और लाखों ब्रिटिशवासियों का दिल तोड़कर सातवीं बार विंबलडन खिताब जीतने के साथ ही पीट सैंप्रास और विलियम रेनशा के रेकॉर्ड की बराबरी की।  

स्विट्जरलैंड के तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने फाइनल में ब्रिटेन के चौथी वरीय मुरे को 4-6, 7-5, 6-3, 6-4 से हराया। यह उनका विंबलडन में सातवां और कुल 17वां ग्रैंडस्लैम खिताब है। ब्रिटेन के रेनशा ने 1881 से 1889 तक जबकि सैंप्रास ने 1193 से 2000 तक विंबलडन में परचम लहराया।

फेडरर ने विंबलडन में अपना पहला खिताब 2005 में जीता था और इसके बाद उन्होंने यहां लगातार पांच खिताब जीतने का रेकॉर्ड बनाया था। मुरे 1936 के बाद विंबलडन का खिताब जीतने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी बनने की कवायद में थे, लेकिन फेडरर के अनुभव के सामने उनका इंतजार बढ़ गया। ब्रिटेन की तरफ से आखिरी बार फ्रेड पैरी ने विंबलडन खिताब जीता था।

फेडरर को खिताब जीतने पर 11 लाख 50 हजार पाउंड की पुरस्कार राशि मिली, जबकि मुरे को पांच लाख 75 हजार पाउंड से ही संतोष करना पड़ा।  

कोई टिप्पणी नहीं: