सीबीआई के एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक ब्रिगेडियर और एक निजी कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। इन पर रक्षा मंत्रालय में कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (सीएसडी) के लिए उपभोक्ता वस्तुओं की खरीद में गड़बडि़यां करने का आरोप है।
सीबीआई के मुताबिक, सीएसडी में जॉइंट जनरल मैनेजर ब्रिगेडियर विकास रंजन दासचौधरी को संकल्प कंस्यूमर प्रॉडक्ट्स के डायरेक्टर मिलिंद गोविलकर से 1.25 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि निजी कंपनी ने अनधिकृत रूप से खुद को मार्केटिंग शाखा और दूसरी कंपनियों के प्रतिनिधि के तौर पर पेश किया। गोविलकर ने सीएसडी के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर सीएसडी की वस्तुओं की मांग में हेरफेर किया। उसने ऐसा संकल्प के क्लाइंट्स के पक्ष में किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें