बिहार के मुंगेर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया. उनके पास से छह पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद हुए हैं.
थानाध्यक्ष ने बताया कि सुबह चार बजे छापेमारी कर हरदियाबाग में एक एंबेसडर कार से तीन हथियार तस्करों औहित उर्फ बबलू, मो. महमुद आलम और मो. कासिम को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी मुफसिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्करों के पास से छह पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद किये गए हैं. आरोपियों ने बताया कि वे हथियारों को तस्करी के लिए मध्य प्रदेश ले जा रहे थे. सभी से पूछताछ की जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें