ओलंपिक खेल गांव में भव्य और रंगारंग समारोह में भारतीय तिरंगा फहराया गया और खिलाड़ियों का औपचारिक स्वागत किया गया। खेल गांव के मेयर चाल्र्स एलन ने भारतीय दल के उप नेता ब्रिगेडियर पी के मुरलीधरन राजा, खिलाड़ियों और अधिकारियों का खेल गांव का हिस्सा बनने के लिए स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया।
ब्रिगेडियर राजा और चार्ल्स एलन ने एक दूसरे को प्रतीक चिन्ह भेंट किए। पिछले कुछ वर्षों में पहली बार खेलों के आयोजकों ने इतने प्रभावशाली स्वागत समारोह का आयोजन किया। खिलाड़ी और अधिकारी इस गर्मजोशी भरे स्वागत से खुश थे। इस अवसर पर टेनिस स्टार महेश भूपति, रोहन बोपन्ना, दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी और उनकी दोनों साथी, कुछ हॉकी खिलाड़ी, मुक्केबाज और अधिकारी उपस्थित थे। भारतीय दल खेल गांव के समुद्र की तरफ वाले ब्लाक के टाइटन हाउस में ठहरा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें