रेलवे के तत्काल टिकटों में दलाली और अवैध बिक्री के मामले सामने आने के बाद मंगलवार से लोगों के लिए तत्काल टिकट नए समय पर दस बजे से बारह बजे के बीच मिलेंगे। इस दौरान कोई भी व्यक्ति आईआरसीटीसी की वेबसाइट से भी टिकट बुक करा सकेगा, लेकिन मान्यताप्राप्त टिकट एजेंटों को टिकट इस समयावधि में बुक कराने की इजाजत नहीं दी गई है।
उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी एसएन नेगी ने बताया कि मंगलवार से उत्तर रेलवे के सभी आरक्षण काउंटर से तत्काल टिकटों की बुकिंग सुबह दस बजे से होगी। पहले सुबह आठ बजे से यह सुविधा रहती थी। इस दौरान सामान्य टिकटों की बुकिंग नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आरक्षण काउंटर पर टिकटों की बुकिंग सुबह आठ बजे से ही शुरू हो जाएगी। लेकिन तत्काल टिकटों की बुकिंग की शुरूआत नये समय के अनुसार 10 से 12 बजे के बीच की जाएगी।
नेगी ने कहा कि काउंटर पर तत्काल टिकट के लिए लाइन अलग होगी। उन्होंने बताया कि नये नियमों के अनुसार इस दौरान कोई भी मान्यताप्राप्त रेल टिकट बुकिंग एजेंट टिकट नहीं बुक कर सकेंगे। मगर आम आदमी इस दौरान आईआरसीटीसी की साइट से तत्काल टिकटों की बुकिंग करा सकता है। इस सुविधा में कोई भी व्यक्ति काउंटर से भी एक दिन पहले भी तत्काल टिकट बुक करवा सकते हैं। इसके लिए टिकट बुक कराते समय पहचान पत्र दिखाना होगा और फोटो कॉपी भी देनी होगी। साथ ही यात्रा के दौरान भी यात्रियों को अपने साथ पहचान पत्र लेकर चलना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें