बरेली के मठ की चौकी इलाके में कांवड़ियों और स्थानीय लोगों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद भड़की हिंसा में एसपी सिटी समेत करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये है.
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर गोलीबारी की और कई दुकानों व वाहनों में आग लगा दी. हालात बेकाबू होता देख जिला प्रशासन ने तीन थाना क्षेत्रों बारादरी, कोतवाली और इज्जतनगर समेत कई शहरी इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीजी (लॉ एंड आर्डर) जगमोहन यादव देर रात सड़क मार्ग से बरेली रवाना हो गये.
रविवार को कांवड़ियों का एक समूह मठ की चौकी इलाके में एक चाय दुकानदार से किसी बात को लेकर भिड़ गया. इसके बाद दो समुदायों के लोग एकत्र हो गये. देखते-देखते वहां उपद्रव शुरू हो गया और फायरिंग होने लगी. कुछ उपद्रवियों ने दुकानों में आग लगानी शुरू कर दी और सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों को फूंक डाला. उपद्रव की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात काबू में करने का प्रयास करने लगा.
पथराव रोकने के लिए आगे बढ़े एसपी सिटी शिव सागर सिंह चौहान घायल हो गये. इसके बाद पुलिस ने वहां जमकर जवाबी फायरिंग की और उपद्रवियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. एसपी सिटी को तुरंत अस्पताल भेजा गया. डाक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी है. जिला प्रशासन ने तनाव को देखते ही शहर के तीन मुख्य थानों बारादरी, कोतवाली और इज्जतनगर में कर्फ्यू लगा दिया है.
कई अन्य शहरी इलाकों में भी कर्फ्यू जैसे हालात हैं. घटना की जानकारी मिलने पर एडीजी लॉ एंड आर्डर जगमोहन यादव बरेली की ओर रवाना हो गये है. उन्होंने एसपी सिटी के पथराव में घायल होने की पुष्टि की है. आंवला कस्बे में भी शाम को कच्चा कटरा मोहल्ला में कावड़ियों के जत्थे निकल रहे उसी समय मामूली बात को लेकर एक समुदाय विशेष के लोगों से मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट में कई कांवरियों का कांवर टूट गयी. इससे नाराज कांवड़िये नगर के तिरपोलिया पर धरने पर बैठ गये. इसकी सूचना जैसे ही नगर में फैली लोगों ने दुकाने बंद कर दी. मोहल्ला कच्चा कटरा में रात में फायरिंग तथा पथराव भी हुआ. मौके पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विनय यादव कैम्प किये हुए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें