बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को नालंदा स्थानांतरित किए जाने के किसी भी प्रयास का जोरदार विरोध किया जाएगा।
मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि पटना एयरपोर्ट को नालंदा स्थानांतरण किया जाना एक अव्यावहारिक और जनविरोधी कदम है जिसका जनता दल युनाईटेड को छोड़कर सभी राजनीतिक दल विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि एक खास वर्ग और इलाके को फायदा पहुंचाने के इरादे से पटना हवाई अड्डे को पटना से नालंदा स्थानांतरित करने की साजिश हो रही है। उन्होंने कहा कि पटना हवाई अड्डे के रनवे का फुलवारी शरीफ की ओर विस्तार करना एक बेहतर विकल्प है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पटना हवाई अड्डे को नालंदा स्थानांतरित करने से लोगों के समय की बर्बादी होगी और खर्च भी बढ़ेगा। इसके साथ ही देर शाम विमान से आने वालों की परेशानी बढ़ेगी तथा अपराध की घटनाओं भी वृद्धि होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें