केंद्र सरकार में आगामी भूमिका को लेकर चल रही एनसीपी की बैठक सोमवार को बेनतीजा खत्म हो गयी. बैठक में महाराष्ट्र के कुछ नेता शामिल नहीं हुए. एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने शरद पवार के घर पर हुई बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम कोई अंतिम फैसला नहीं ले सके.
पटेल ने कहा कि बैठक में महाराष्ट्र एनसीपी के नेताओं के न आ पाने की वजह से हम फैसला नहीं ले सके. बैठक के लिए हम दोबारा मंगलवार को फिर से बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से केंद्र सरकार में मंत्री और पीए संगमा की बेटी अगाथा संगमा को पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने ही सरकारी कामकाज में भाग न लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अगाथा ने कहा है कि वह पार्टी द्वारा दी गयी गाइडलाइंस पर ही काम करेगी.
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलने के लिए सरकारी गाड़ी के उपयोग न करने के सवाल को वह पूरी तरह से टाल गए. पटेल ने कहा अगर कोई यह सोंच रहा है कि हम केंद्र सरकार से अलग हो रहे हैं तो वह मुगालते में है. उन्होंने कहा हम केंद्र सरकार के साथ कार्यकाल के अंतिम दिन तक रहेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को हम समर्थन अन्दर या बाहर से देंगे इसपर फैसला पार्टी कल होने वाली बैठक में करेगी. एनसीपी के कड़े रुख से घबरायी कांग्रेस किसी तरह से लीपापोती में पड़ी है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने एनसीपी को एक पत्र लिखकर विवाद खत्म करने की अपील की है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें