जन लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर टीम अन्ना के सदस्यों की ओर से दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित अनशन की शुरूआत में एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ताओं ने वहां हंगामा किया. अनशन शुरू होते ही कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ता वहां आए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.
कांग्रेसियों ने मंच पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन टीम अन्ना समर्थकों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.
अनशन स्थल पर सुरक्षा समेत तमाम चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. आंदोलन से जुड़े लोग देश भक्ति से जुड़े गीत पेश कर रहे हैं. मंच पर गांधी जी की तस्वीर लगायी गयी है. इसके साथ ही टीम अन्ना ने जिन केन्द्रीय नेताओं के खिलाफ स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है उनकी तस्वीरें भी टांग दी गई हैं.
गर्मी और उमस के बावजूद महिलाओं और युवाओं की उपस्थिति देखी जा रही है.उनके अलावा वहां स्कूली छात्र छात्राएं और अन्य बच्चे भी हैं. मुख्य मंच के इर्द-गिर्द विभिन्न काउंटर बनाए गये हैं. अन्ना और जनलोकपाल से संबंधित किताबें और सीडी बिक्री के लिए लगायी गयी हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें