ऐसे वक्त में जब हफ्ते के अंत में कैबिनेट फेरबदल की संभावना जताई जा रही है, पी चिदंबरम को वित्त मंत्री और ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे को नया गृह मंत्री बनाया जा सकता है। मंगलवार को सूत्रों ने ऐसी जानकारी दी। इसके बाद कैबिनेट में भारी फेरबदल मानसून सत्र के बाद सितंबर में किया जा सकता है। गृह मंत्री बनाए जा जाने के बाद शिंदे को लोक सभा में यूपीए का नेता भी चुना जा सकता है। मालूम हो कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रणब मुखर्जी के इस्तीफे के बाद से ही वित्त मंत्री की कुर्सी खाली है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह फिलहाल इसका कार्यभार देख रहे हैं लेकिन कहा जा रहा है कि चिदंबरम ही इस पद के लिए सबसे उपयुक्त हैं। सूत्रों ने बताया कि हाल ही में कैबिनेट के अंदर सिर्फ यही परिवर्तन अपेक्षित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें