अनुमण्डल के बल्थर पुलिस को शुक्रवार की देर शाम एक बड़ी सफलता मिली। थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी को गश्ती के दौरान हरसांवा सरेह होकर तस्करो के जाने की भनक मिली। उन्होने तुरन्त गश्तीदल को लेकर उधर को कूच किया। पुलिस की गश्त लगाती जीप को देख कर तस्कर सामान छोड़ फरार हो गये । घटनास्थल पर पहुंचकर बल्थर पुलिस ने भागे तस्करो के सामान की जांच की तो पाया कि उसमें चरस भरा है । थाना पर लाकर उसकी तौल की गयी तो वजन 42 किलोग्राम पाया गया। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत चार करोड़ बीस लाख रूपये आंकी गयी है। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने बल्थर पुलिस को इस कार्य के लिए सराहा है। अनुमण्डल पुलिस क्षेत्र में समकालीन अभियान के तहत चलाये विशेष कार्य में कुल 37 लोगों को गिरफ्तार किया है ।
स्थानीय शिकारपुर थाना में नाग पंचमी और महाबीरी अखाड़ा के मेला केा लेकर शांति समिति की एक बैठक शहर के गणमान्य लोगो के साथ की गयी। जिसकी अध्यक्षता एसडीओ महमूद आलम ने की ,उपर्युक्त बैठक में अखाडा के जुलूस में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़ी मस्जिद के पास पुलिसबल और दण्डाधिकारी की तैनाती पर विचार विमर्श किया गया। शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दोनो पक्ष के प्रबुद्ध जनो को मिल कर कार्य करने का मसवरा दिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने अनुमण्डल पदाधिकारी महमूद आलम को बताया कि शहर में कुल 8 अनुज्ञप्तियुक्त अखाडे़ है ,जबकि अन्य अखाडे को अनुज्ञप्ति नहीं है । प्रबुद्धजनो ने मांग किया कि प्रशासन स्वयं स्थिति को देखकर गैर लाईसेन्सी अखाड़े को लाइसेन्स दे। हिन्दू (सनातनी) और मुस्लिम पक्ष के लोगो ने नागपंचमी के दिन वैध और अवैध शराब की दूकानो को बन्द कराये । बैठक में विधायक सतीश चन्द्र दूबे, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार,अंचल अधिकारी अवध किशोर ठाकुर, बीडीओ बासुदेव बैठा निराला, अंचल निरिक्षक डॉ.चन्द्रशेखर तिवारी, पुलिस अंचल निरिक्षक कालिका राम,प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, नगर सभापति सुनिल कुमार,अवर निरिक्षक रामनाथ प्रसाद,संजय कुमार,ललन पाण्डेय,रामचन्द्र राउत के अलावे समाजिक कार्यकर्ता मुन्ना त्यागी,गुडडू अग्रवाल,वर्मा प्रसाद,हरिशंकर प्रसाद,म.सज्जाद,राजु शुक्ला व अन्य शामिल हुए।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें