हमलावरांे व साजीशकर्ता की गिरफ्तारी की मांग
शहर के स्वच्छ छवि के संवाददाता राजेश कुमार पर विगत दिनो हुए कातिलाना हमला के विरूद्ध लामबन्द हुए संवाददाताओ की एक बैठक रामजानकी मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। जिसमें असमाजिक तत्वो द्वारा किये गये कुकृत्य की तीखी निंदा करतें हुए,इस बाबत शिकारपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 242/12 के साजीशकर्ता व अभियुक्तों की गिरफ्तारी अविलम्ब सुनिश्चित करने और स्थानीय पत्रकारो की सुरक्षा सुनिश्चित करने करने की मांग प्रशासन से की गयी। जिसकी अध्यक्षता ब्रजकिशोर अश्क ने की, जबकि राजेन्द्र यादव , विपिन समदर्शी , सुजय प्रकाश पाण्डेय , रवीन्द्र तिवारी , अवधेश कुमार शर्मा , सुजीत कुमार , दिलीप कुमार , संजय कुमार शास्त्री , प्रभात मिश्र , गौतम कुमार , चन्द्रमोहन यादव , सतीश पाण्डेय , अर्जुन कुमार ,दीप नारायण शर्मा , विपुल कुमार , सुमन वर्मा , अविनाश कुमार वर्मा एवं सूरज कुमार की उपस्थिति रही। दूसरी ओर न्यु प्रेस क्लब के तत्वावधान में नरकटियागंज के प्रेस प्रतिनिधियों की बैठक अवधेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कौमी तंजीम कार्यालय में सम्पन्न हुई, जिसमे स्वच्छ छवि के युवा संवाददाता राजेश कुमार पर कातिलाना हमला करने वालो और उसकी साजिश में शामिल लोगो की गिरफ्तारी की मांग की गयी । उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई 12 को उनके समाचारपत्र में छपी खबर ”इंदिरा आवास योजना लगने लगी बोली“से बौखलाये व उससे जुड़े लोगो ने संवाददाता पर कातिलाना हमला किया और कराया। प्रशासन से इस मामले की जांच कराने की मांग भी की गयी। बैठक में विपुल कुमार , मनोज पी.यादव , सुमन कुमार वर्मा , अविनाश कुमार वर्मा , दिलीप कुमार , धीरज कुमार , म.आजाद अहमद और शाहनवाज रिज़वान व अन्य शामिल हुए।
युवा कांग्रेस ने पत्रकार के हमलावरो की गिरफ्तारी की मांग की
युवा कांग्रेस विधान सभा कमिटी व कांग्रेस फ्लैगशीप मॉनिटरिंग कमिटी की संयुक्त बैठक शिवगंज स्थित लोटस स्कूल के परिसर में सम्पन्न हुई। जिसमें केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में बिहार सरकार के सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने का आश्वासन दिया गया। केन्द्र की सरकारी योजनाओ का लाभ समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुचें यह हमारा लक्ष्य है। बैठक में बिहार विधान सभा के निर्वाचित विधान सभा के प्राजोजित कार्यक्रम में ध्यान देने योग्य स्थिति में नहीं है। श्रीकान्त यादव ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष की बात करती है और भ्रष्टाचार के विरूद्ध खबर लिखने वाले संवाददाता पर जानलेवा हमला कराया जाता हैं। यदि प्रशासन राजेश के साजिशकर्ता और हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं करता है तो युवा कांग्रेस चरणबद्ध आन्दोलन करेगा जिसकी सारी जवाबदेही स्थानीय प्रशासन की होगी।बैठक में श्रीकांन्त कुमार यादव,अमजद अली,मास्टर उर्फ गुलरेज शमीम,म.हसनैन मंसूरी,बाबूजान अंसारी,अमीत वर्मा,अफान हसन उर्फ टुन्ना समेत दर्जनो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए।
भूमि विवाद निपटारा शिविर सम्पन्न
स्थानीय शिकारपुर थाना परिसर में भूमि विवाद निपटारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अंचलाधिकारी अवध किशोर ठाकुर अंचल निरिक्षक डॉ.चन्द्रशेखर तिवारी और प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार शामिल हुए। शिविर में कुल 12 मामले सामने आये । अंचलाधिकारी अवध किशोर ठाकुर ने बताया कि चार मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया और आठ मामलों में दोनो पक्षो को नोटिस जारी कर अगले शिविर में बुलाया गया। अंचलाधिकारी के भू विवाद शिविर में सैकड़ो मामलो को निपटाया जा चुका हैं।
साईकिल चोर को लोगो ने पुलिस को सौंपा
सरकारी अस्पताल में साईकिल की पिटायी कर लोगो ने पुलिस को सौंप दिया। सूत्रो के मुताबिक पकड़ी निवासी रमेश महतो की साईकिल उस वक्त चोरी करने का प्रयास किया गया जब, वह ईलाज के लिए चिकित्सक से मिलने गया। प्रत्यक्षदर्शी बताते है कि मिश्रौली निवासी मुकेश कुमार साईकिल का ताला तोड़ रहा था उसी दौरान अस्पताल में मौजूद लोगो ने उसे संदेह के आधार पर पकड़ा और पूछ ताछ किया तो उसने बताया कि साईकिल उसकी नहीं है । इस बात से मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पीटाई कर दी जिससे वह जख्मी हो गया । बाद में पुलिस को खबर किया गया तो पुलिस उसे अपने साथ ले गयी।
छात्र जद यु की बैठक में पत्रकार पर हमले की निन्दा
राष्ट्रीय सहारा हिन्दी दैनिक के संवाददाता राजेश कुमार पर शनिवार की रात करीब आठ बजे असमाजिक तत्वो द्वारा किये गये कातिलाना हमले को लेकर छात्र जद यु की एक बैठक जिला प्रवक्ता सह प्रधान महासचिव शाहनवाज रिज़वान की अध्यक्षता में उनके निवास सुमन विहार मंे सम्पन्न हुई। स्वच्छ छवि के पत्रकार पर हमले की तीखी ंिनदा करते हुए श्री रिज़वान ने कहा कि यह हमला लोकतंत्र और प्रेस की आजादी पर हमला है,जो लोकतंत्र के भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है। यदि प्रशासन ऐसी घटनाओ पर रोक नहीं लगाता है तो लोगो का भरोसा स्थानीय प्रशासन से उठ जायेगा। राजेश कुमार के अनुसार हमलावरो ने कहा है कि बीडीओ के खिलाफ खबर लिखते हो बड़ा पत्रकार बनते हो सारी हेंकड़ी निकाल देंगे,पहले लोग नींदक नियरे राखिये आंगन कुटीर छवाय,लेकिन इन दिनो निंदक को रास्ते से हटाने की कोशिश जाती हेै।इस संबंध मंे शाहनवाज रिजवान के नेतृत्व मे एक सात सदस्सीय प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से मिलेगा। बैठक के दौरान छात्रो ने अल्टीमेटम दिया है कि 48 घंटे के दरम्यान हमलावरो की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो छात्र जद यु चरणबद्ध आंदोलन करेगा। जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी । छात्र जद यु की बैठक मंे म ुख्य रूप से अमित बनर्जी ,सोनू कुमार,रविकेश ,अमित दूबे,म.आजाद,सन्नी कुमार,भोला जायसवाल ,छोटू राउत,म.दाउद,अनिश आलम,हैदर अली इत्यादि शामिल हुए और अपने विचार वयक्त किये। दूसरी ओर युवा जद यु की एक बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष संदीप कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जिसमें राष्ट्रीय सहारा के संवाददाता पर हुए कातिलाना हमला की तीखी निंदा की गयी। इस संबध में संदीप कुमार ने एसडीओ महमूद आलम को आवेदन दिया है जिसकी प्रतिलिपि थानाध्यक्ष शिकारपुर ,एसपी बेतिया,और मुख्य मंत्री बिहार को दिया है ।
युवा जद यु की बैठक
स्थानीय शहर के पाण्डेय टोला स्थित रामजानकी मंदिर प्रांगण में प्रखण्ड युवा जद यु की बैठक संदीप कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अतुल शंकर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम मंे बगहा में आयोजित होने वाले एक दिवसीय युवा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओ से अनुरोध करते हुए बढचढ कर हिस्सा लेने को कहा। जिला संगठन प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष दीपक सिेह ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। सम्मेलन को ऐतिहासिक व अविस्मरणीय बनाने का आह्वान किया गया। बैठक में मन्नान अंसारी,धनन्जय दूबे,अभय मिश्र,मुमताज खां ,सुरेश यादव,सरफराज अख्तर,अफजल आलम,दीपक कुमार ,साकेत ,एजाज अहमद,शक्ति पासवान ,जावेद अख्तर,सत्यम वर्मां,संजय कुमार व अन्य उपस्थित रहे।
(अवधेश कुमार शर्मा)
2 टिप्पणियां:
bahut achhi khabre hain. I like It
BAHUT ACHHI KHABRE HAIN ....I LIKE IT.....!!!
एक टिप्पणी भेजें